सीएससी ने जनसेवाओं को डिजिटल माध्यम से लोगों के लिए बनाया सुगम, सीएससी बिहार दिवस पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी सीएससी सेंटर संचालकों को शुभकामनायें

भारत सरकार के सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएससी ने जनसेवाओं को डिजिटल माध्यम से लोगों के लिए सुगम बनाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता के नये उदाहरण स्थापित किये हैं।
श्री प्रसाद आज सीएससी बिहार दिवस के अवसर पर सीएससी संचालकों और सीएससी टीम को एक ट्वीट के माध्यम से शुभकामनाएँ देते हुए उक्त बातें कही।

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से राज्य के सभी वीएलई को शुभकामनाएँ दी।
आपको बताते चलें कि काॅमन सर्विस सेन्टर संचालक आज 30 जुन को पूरे देश में ‘‘सीएससी बिहार दिवस’’ मना रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के सभी जिलों में सीएससी सेन्टर संचालकों ने अपने सेन्टर को सजाया और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए अलग-अलग तरीके से इसे मनाया। लोगों ने अपने सी एस सी सेन्टर पर सी एस सी से संबंधित सेवा आम लोगों को प्रदान किया और सोशल मिडिया पर साझा किया। यह कार्यक्रम पुरे बिहार मे पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया।

गौरतलब हैं कि टेलीमेडिसिन, आयुष्मान भारत, जीवन प्रमाण, बिजली बिल,गैस बुकिंग और अन्य सेवाएं सी एस सी के द्वारा प्रदत्त किया जाता है।

सीएससी बिहार दिवस पर पुरे देश में सीएससी संचालकों ने #CSCBiharDay लगाकर ट्वीट किया।

सीएससी अधिकारियों समेत कई लोगों ने इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से बधाई दी।

रविशंकर प्रसाद, संचार, कानून और सुचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री

 

 

सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री, बिहार 

 

गोपाल जी ठाकुर, सांसद

 

डा0 दिनेश त्यागी, सीईओ, सीएससी

 


 

संतोष तिवारी, राज्य प्रमुख, सीएससी, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *