दोहरी लाईन का आज सीआरएस करेंगे निरीक्षण

पटना। गढ़वा रोड रमना दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत गढ़वा रोड गढ़वा और रमना सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत विंधमगंज महुरिया स्टेशनों के बीच नवनिर्मित रेलखंड का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा आज निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही इन रेलखंडों पर तीव्र गति से विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। किसी के भी रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा। रेलवे ने आमजनों से अपील किया है कि रेलवे लाईन के निकट नहीं आवें और मवेशियों को भी दूर ही रखें । साथ ही समपारों व लेवल क्रासिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाईन पार करें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा। लगभग 160 किमी लंबे रमना सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 22 किमी लंबे रमना नगरउंटारी विंधमगंज तथा 07 किमी लंबे दुधीनगर.झारखोस एवं 6 किमी लंबे फफराकुंड मगरदहा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। अब लगभग 11 लंबे विंधमगंज.महुरिया रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण करते हुए इस रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जायेगा। इसी तरह गढ़वा रोड रमना दोहरीकरण परियोजना के तहत 11 किमी लंबे गढ़वा मेरलग्राम तथा 12 किमी लंबे मेरलग्राम रमना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है । अब शेष बचे 9 किमी लंबे गढ़वा रोड गढ़वा रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण करते हुए इस रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जायेगा ।

Related posts

Leave a Comment