सुस्त पुलिसिया व्यवस्था के कारण दूसरा मुचकन्द तैयार।

सुस्त पुलिसिया व्यवस्था के कारण दूसरा मुचकन्द तैयार।

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर बाज़ार एक बार फिर गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा। थाना से महज 200मीटर की दूरी पर खुल्याम घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है। क्राइम को नजदीक से देखने वाला ऐसा मान रहे है की दुसरा मुचकन्द तैयार हो गया है। प्रशाशन को खुलेआम चुनौती देते हुए किशन बैक टू बैक घटना को अंजाम दे रहा है। पहले संगीता वस्त्रालय और अब रामदयाल को बनाया निशाना। नौबतपुर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं।अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा।प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी आये दिन रंगदारी को लेकर गोलीबारी हो रही है। हालाकि पुलिस अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रही है। कुख्यात मुचकन्द शर्मा के करीबी किशन ने एक बार भी नौबतपुर को दहला कर रख दिया। 50 हजार इनामी मुचकन्द शर्मा को पिछले साल दिसंबर में एसटीएफ ने मार गिराया था, उसके बाद से मुचकन्द गिरोह को किशन ही लीड कर रहा है। नौबतपुर देवी मंदिर के निकट रामदयाल मिठाई दुकान में रंगदारी को लेकर आज 12 बजे के करीब गोलीबारी हुई।हालाकि कोई हताहत की सूचना नहीं है। बीते रविवार को किशन ने रामदयाल से कॉल के जरिए रंगदारी की मांग की थी, रामदयाल के कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर आज किशन ने गोलीबारी कर दी। जिससे व्यवसाई वर्ग में पूरी तरह डर का माहौल बना हुआ है। *गोली मारकर बोला था हैप्पी बर्थडे बॉस*
बता दें कि बीते 14 सितंबर को अपने आका के जन्मदिन पर संगीता वस्त्रालय के अमित गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद उसका इलाज अभी तक अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के महज 11 दिन बाद बाज़ार में किशन ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद पूरा बाज़ार बंद है व्यवसाइयो में डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना के कुछ ही देर बाद किशन ने अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल से खुद का और अपने आका का फोटो शेयर किया है जिसपे कैप्शन लिखा है *”Boss is back नाम याद रखना ‌मुचकन्द शर्मा।”* नौबतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच हो रही है किसी भी कीमत पर अपराध से समझौता नहीं किया जाएगा। घटना में शामिल अपराधी की पहचान की जा रही है,अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Related posts

Leave a Comment