सृजन घोटाला के संरक्षक से नहीं चाहिए लोकप्रियता का सर्टिफिकेट

पटना। बिहार प्रदेश राष्टीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजनीति में हाशिये पर चले गए सुशील कुमार मोदी अपना नंबर गेम बढ़ाने के लिए चाहे जितना भी प्रयास कर ले, अब उन्हें भाजपा में कोई स्थान नहीं मिलने वाला है क्योंकि सृजन घोटाले में किसकी क्या भूमिका रही है यह सभी लोगों को पता है। 70 से अधिक घोटालों में संलिप्त भाजपा जदयू सरकार के पाप को छुपाने के लिए मोदी  द्वारा जितना भी प्रपंच कर लिया जाए अब वह पाप छुपने वाला नहीं है।
धीरे धीरे  जो भी घोटाले हुए हैं  उसकी आंच उन सभी के नजदीकी लोगों तक पहुंच रही है और जल्द ही ऐसे लोग कानून की गिरफ्त में होंगे चाहे जितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर ले एक ना एक दिन सच्चाई सामने आकर रहेगा।  एजाज  ने कहा कि मोदी के राजनीति का आधार ही सिर्फ लालू प्रसाद  और उनके परिवार के इर्द-गिर्द झूठ की खेती पर टिकी हुई है। कभी भी सच्चाई से रूबरू नहीं होते हैं जहां उन्हें भाजपा के सांसद के बेटे के द्वारा स्कॉर्पियो चोरी किए जाने की घटना नहीं दिखती है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के एमपी फंड  से लिए गए एंबुलेंस में शराब और बालू ढुलाई भी नहीं दिखता है, जो भाजपा के नेताओं का  लूट का सबसे बड़ा कारक है, और इसके आधार पर ही शराब माफिया को पनपने का मौका मिल रहा है, जिसका संरक्षण कहीं ना कहीं भाजपा और जदयू के बड़े नेताओं के द्वारा दिया जा रहा है।
एजाज ने आगे कहा कि तेजस्वी लालू प्रसाद के पुत्र हैं और वो उनके विचार के वाहक हैं तो उसका लाभ राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी जी को मिलेगा ही है तो इससे उन्हें एतराज और जलन क्यों हो रही है। आज  बिहार में 32 साल के नौजवान को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री  ने विधानसभा चुनाव में पूरा जी जान लगाकर भी इन्हें नहीं रोक पाए और इनके बढ़ती लोकप्रियता  और जनता के विश्वास का परिणाम है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी 75 विधायकों के साथ सदन से लेकर सड़क तक तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में संघर्ष और आंदोलन के माध्यम जनता का जो विश्वास जीता है उससे भाजपा और जदयू नेताओं के अंदर बेचैनी देखने को मिल रही है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *