इस सदी की भयानक महामारी से निपटने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मुफ्त कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम के अभियान में पटना नगर निगम भी जी जान से जुटा है। इसके तहत सभी वार्डों में टीका एक्सप्रेस भेजा गया है जो वर्तमान में 16 से 31 तक संचालित होना तय है।
इसी कड़ी में वार्ड संख्या – 42 में इसका संचालन नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आश्रम के महाराज मनीष, वार्ड पार्षद कैलाश यादव एवं अन्य सहयोगी लगातार मेहनत कर रहे हैं। मनीष महाराज स्वयं सुबह से शाम तक साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था की देख रेख में लगे हैं और उत्साहित हैं।
ध्यान रहे कि 16 जनवरी को पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद और नगर निगम बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने भी इसका निरीक्षण किया था और व्यवस्था की काफी सराहना की थी।
संवाददाता ने भी पाया कि यहां कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वार्ड पार्षद कैलाश यादव भी काफी तत्पर दिखे और बताया कि वे घर घर जाकर टीका के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को केंद्र पर भेज रहे हैं। आज दोपहर 2 बजे तक 70 से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका था। खासकर 15 से 18 आयु वर्ग में खासा उत्साह दिखा। यहां कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीका दिया जा रहा है जो सभी आयु वर्गो के लिए है। साथ में बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है। टीका के लिए कोई भी वैध पहचान प्रमाण लाना आवश्यक है।
कैलाश ने बताया कि पटना नगर निगम के सहयोग से लगातार मुहल्लों और सड़क का सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है ताकि इस माहामारी पर अतिशीघ्र नियंत्रण पाया जा सके।
पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट