देश का सबसे छोटा राज्य गोवा कोविड-19 की जंग में कुछ इस तरह कर रहा सहयोग

गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और इसके अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा मेडिकल की अनिवार्य वस्तुओें की निर्बाध आपूर्ति कर कोविड-19 से लड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। महामारी के दूसरे चरण में गोवा हवाई अड्डे ने इनबाउंड कार्गो के एक हिस्से के रूप में गोवा राज्य में कोविड टीकों की आवाजाही को सुगम बनाया है और बेहद कम समय में इन खेपों का वितरण सुनिश्चित की है। इनबाउंड कार्गो के अतिरिक्त, गोवा हवाई अड्डे ने देश के विभिन्न हिस्सों में आउटबाउंड कार्गो के एक हिस्से के रूप में ग्लेनमार्क की फैबीफ्लू दवा की आपूर्ति भी की है।

फैबीफ्लू दवाइयां समेत अनिवार्य वस्तुओं की हो रही निर्बाध आपूर्ति

गोवा हवाई अड्डे ने कोविड-19 द्वारा उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के अपने मिशन को और सुदृढ़ करते हुए कोविड-19 टेस्टिंग किट, फैबीफ्लू दवाइयां, कोविड टीके, तथा अन्य अनिवार्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है। आउटबाउंड कार्गो के एक हिस्से के रूप में अप्रैल महीने में गोवा हवाई अड्डे से 31,9555 किग्रा फैबीफ्लू लेकर उड़ान भरी गई थी।

बता दें कि फैबीफ्लू का उपयोग हल्के से मध्यम कोविड संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है। इसके साथ इसे 18 अप्रैल को चेन्नई से कोविशील्ड के 13 बॉक्‍स तथा 30 अप्रैल को मुंबई से 9 बॉक्स प्राप्त हुए। वहीं इसे दिल्ली से 23 अप्रैल को 122 किग्रा कोविड-19 टेस्टिंग किट्स प्राप्त किए।

पहले भी कर चुका है कार्गो का संचालन

गोवा हवाई अड्डे ने इससे पहले भारत की सहायता करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के सुदूर क्षेत्रों में मेडिकल के अनिवार्य कार्गो के परिवहन के लिए 8 लाइफलाइन उड़ान फ्लाइट का संचालन किया था। इसने कुल 2.15 एमटी के इनबाउंड कार्गो तथा 3.96 एमटी के आउटबाउंड कार्गो पहुंचाए थे। गोवा हवाई अड्डे ने जनवरी तथा फरवरी 2021 के दौरान गोवा के लिए कोविड टीकों के 3 लॉट तथा पड़ोसी राज्य कर्नाटक के लिए भी 1 लॉट का प्रबंध किया था।

एयरपोर्ट कर्मचारियों के टीकाकरण के आयोजन का हो रहा प्रयास

इनबाउंड कार्गो के अतिरिक्त, गोवा हवाई अड्डे ने देश के विभिन्न हिस्सों जैसे बेंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, जयपुर, हैदराबाद, नागपुर आदि में आउटबाउंड कार्गो के एक हिस्से के रूप में ग्लेनमार्क की फैबीफ्लू दवा की आपूर्ति को आसान बनाया है।

इसके अतिरिक्त गोवा सरकार के सहयोग से यह एएआई के कर्मचारियों तथा उनके आश्रित परिवारजनों, एयरलाइंस, एजेन्सियों और हवाई अड्डे पर कार्यरत अन्य कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण शिविरों के आयोजन का प्रयास कर रहा है। सबसे छोटा राज्य होने के बावजूद भी गोवा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *