भगवान रामलला के मंदिर में जल्द बनेगा कॉरिडोर

अयोध्या।

काशी के तर्ज पर बनाया जाएगा कॉरिडोर। यात्री सुविधाओं से लैस होगा राम नगरी का कॉरिडोर। भगवान राम लला के नगरी में लाने वाली प्रमुख सड़क सहादतगंज से नयाघाट को दिया गया राम पथ का नाम।

सुग्रीव किला से भगवान रामलला के परिसर तक जाने वाली सड़क को जन्म भूमि मार्ग से जाएगा जाना।हनुमानगढ़ी से कनक भवन और रामलला को जोड़ने वाले मार्ग का नाम होगा भक्ति मार्ग। काशी के तर्ज पर रामलला के नगरी के मार्गों को सवारने का हुआ काम तेज।

यात्री सुविधाओं से लैस मार्ग होगा आकर्षण का केंद्र।श्रद्धालुओं को कराएगा धर्म नगरी में होने की अनुभूति।राम नगरी में नहीं प्रवेश कर पाएंगे ईंधन से चलने वाले वाहन।

इलेक्ट्रिक वाहनों को ही दी जाएगी प्राथमिकता।राम नगरी के बाहर बनाए जाने वाले गेट पर रोक दिया जाएंगा ईंधन से चलने वाले वाहनों को।

राम नगरी के प्रमुख मार्गों पर रामायण कालीन चित्रों का भी किया जाएगा प्रदर्शन। राम नगरी की जोड़ने वाली सभी मार्गो को किया जाएगा सुदृढ़।

अंबेडकर नगर से बाराबंकी तक रेल मार्ग को किया जाएगा दोहरीकरण बढ़ेगी ट्रेन की सुविधाएं।

Related posts

Leave a Comment