देश मे कोरोना का कहर जारी,

देश भर में एक दिन मे 3,68,147 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए जिसमे से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 56,647 सामने आए। इसके अलावा कर्नाटक में 37,733 एवम केरल में 31,959 मामले सामने आए।

भारत में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 34,13,642 हो गई है, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 17.13 प्रतिशत है।

बिहार मे पिछले 24 घंटे में 15000 से ज्यादा मामले सामने आए।जिसमे सबसे  ज्यादा राजधानी पटना मे 2844 मामले सामने आए। राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छूटी 31 मई तक रद कर दी है।

भारत में फिलहाल जितने उपचाराधीन रोगी हैं उनमें से 81.46 प्रतिशत महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार और हरियाणा में हैं।

मंत्रालय ने कहा, ”राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट देखी जा रही है, जो फिलहाल 1.10 प्रतिशत है।”

इसके अलावा, 24 घंटे के दौरान 3,417 रोगियों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 669 रोगियों की मौत हुई। दिल्ली में 407 और उत्तर प्रदेश में 288 रोगियों की जान चली गई।

भारत में सोमवार तक 29.16 करोड़ कोविड-19 रोगियों की जांच की जा चुकी हैं। देश में 24 घंटे में 3,00,732 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,62,93,003 हो गई है।

इनमें से 73.49 प्रतिशत लोग 10 राज्यों में संक्रमण से उबरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *