खगौल। कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। रोजाना सैकड़ों लोग वायरस की चपेट में आने से संक्रमित हो रहे हैं। सही इलाज के बदौलत कुछ इसे मात देकर वापस अपने अपने काम में जुट चुके हैं। ऐसे ही खगौल के कोरोना योद्धाओं में शामिल हैं डॉ जियाउल हक। जो बिना फीस लिए मरीजों की सेवा में सुबह से शाम तक लगे हैं।
फुलवारी के सब्जपुरा के रहने वाले डॉ जियाउल हक ने बताया कि दो साल से वे खगौल के लोगों को सुबह छः बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं इनकी पत्नी डॉ नाजिया तबस्सुम आईजीआईएमएस के मेडिसिन विभाग में कार्यरत हैं। इनके क्लिनिक में रोजाना काफी लोग कोरोना संक्रमित होकर आते हैं। डॉ. जियाउल हक ने बताया कि पिता के देहांत के बाद उन्होंने दो साल से मरीजों की सेवा करनी शुरू की।
इस दौरान डॉ. जियाउल हक ने लोगों से अपील की कि इस वायरस से घबराए नहीं, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करें। लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाके में नहीं जाना चाहिए। जरूरी काम होने पर हीं घरों से बाहर निकले और मास्क अवश्य पहनें।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस का कहना है कि खगौल में सबसे सस्ता और प्रभावी इलाज करने वाले एकमात्र चिकित्सक डॉ जियाउल हक हैं।