भारत में कोरोना वायरस का तांडव जारी है और नए मामलों तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का तांडव जारी है और नए मामलों तेजी से बढ़ने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पहली बार पिछले 24 घंटे में 2.17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार (15 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.
24 घंटे में 217353 लोग हुए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1185 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है और 1 लाख 74 हजार 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.