कोरोना वैक्‍सीन को लेकर केंद्र ने तैयार किया रोडमैप, जून में किस राज्‍य को कितनी मिलेगी पढ़िये

कोरोना की दूसरी लहर में सरकार अपना पूरा ध्यान टीकाकरण पर दे रही है। इतनी बढ़ी जनसंख्या का टीकाकरण करना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि, टीके की उपलब्धता पर कुछ राज्यों ने आपत्तियां जताई हैं। राज्यों की ओर से उठाए गए इस मुद्दे को देखते हुए, अब केंद्र सरकार ने जून में राज्यों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है। केंद्र ने ये कदम इसलिए उठाया है, जिससे राज्यों को पहले से इस बात की जानकारी रहे कि उन्हें इस महीने टीके का कितना कोटा मिलने वाला है। कोविन पोर्टल पर मौजूद अभी तक की जानकारी के मुताबिक 27 मई तक केंद्र की ओर से राज्यों को 22 करोड़ कोरोना की डोज उपलब्‍ध कराई गईं, जिसमें से 20.1 करोड़ कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा चुका है।

किस राज्य को मिलेगी कितनी वैक्सीन

अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविन पोर्टल पर प्रमुख राज्यों का ही डेटा दिखा रहा है। शुरुआती डेटा के मुताबिक केंद्र सरकार ने राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों को जून महीने के लिए 4 करोड़ खुराक आवंटित की हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश को कितनी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, इसकी जानकारी कोविन पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है। सभी को मालूम है कि 45 साल से ऊपर की आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार उठा रही है, जबकि 18 से 44 साल की आयु वर्ग वालों के लिए राज्यों को खुद ही टीके खरीदने हैं। जून माह में निजी अस्पताल वैक्सीन उत्पादकों से सीधे कितनी खुराक खरीद सकते हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

प्रतिदिन 20 लाख लोगों को लग रहे हैं टीके

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हर दिन औसतन 20 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक 3 से 9 अप्रैल के बीच दी गई थी, जब सिर्फ 6 दिनों में 2.4 करोड़ टीके लगाए गए थे। हालांकि, 22 से 28 मई के बीच यह आंकड़ा घटकर 1.16 करोड़ पर आ गया है। केंद्र सरकारी की ओर से 18 साल के ऊपर के सभी व्यक्ति को इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को कहा है कि सरकार के पास वैक्सीनेशन का पूरा प्लान है, इस साल दिसंबर तक सरकार देश के सभी नागरिकों को टीका लगवा चुकी होगी।

भारत में अब तक दी गई 20.86 करोड़ वैक्सीन की खुराक

भारत में अब तक कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 20.86 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 13,36,309 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक, जबकि इसी आयु वर्ग के 275 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक इस आयु वर्ग के कुल 1,66,47,122 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

Related posts

Leave a Comment