कोरोना अपडेट- CM House में तैनात हवलदार की मौत

एनएमसीएच और एम्स में इलाज के दौरान पटना के पांच समेत दस कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. लेकिन इस बीच खबर यह है कि सीएम आवास में तैनात एक हवलदार की कोरोने के संक्रमण से मौत हो गई है. एम्स के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि बीएमपी के हलवदार बामेति गेस्ट हाउस में भर्ती था. पटना एम्स पहुंचने के पहले ही कोरोना संक्रमित हवलदार की मौत हो चुकी थी. जिस हवलदार की मौत हुई वो देहरादून का रहने वाला था और हवलदार की सीएम हाउस में तैनाती थी.

इसके अलावा एमएमसीएच के नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि खाजेकलां की 36 साल गर्भवती महिला की छाती में संक्रमण था. राजा बजार निवासी युवक को थॉयराइड और बुखार था. इसकी मौत मंगलवार को हुई थी.मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई.

वहीं राजीव नगर की 64 साल की बुजुर्ग महिला वेंटिलेटर पर थी और हृदय गतकि रुकने से उनकी मौत हो गई. पटना कॉलेज इलाके के 50 साल के शख्स को खांसी और बुखार था. इनकी भी मौत हार्ट अटैक से से हुई है. बिहटा के सिमरी के 54 साल के शख्स हाइपरटेंशन और थॉयराइड से ग्रसित थे.

वहीं भोजपुर जिले के पीरो निवासी 75 साल के बुजुर्ग को छाती में संक्रमण था हृदय गति रुकने से मौत हो गई.

Related posts

Leave a Comment