कोरोना पर सख्त योगी सरकार ! 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में बढ़ रहे कोरोना संकट के देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने पिछले कई दिनों से चले आ रहे लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।योगी सरकार के अनुसार देश में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

लॉकाडाउन का मिल रहा फायदा

आपको बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन का काफी फायदा देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन लगने के बाद से संक्रमण दर में कमी देखी गई है। इसी वजह से सरकार लॉकडाउन से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है।

देश में कोरोना का कहर

देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 26 हजार 098 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है। वहीं 3 हजार 890 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है।

Related posts

Leave a Comment