कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में नवरात्रोत्सव कैसे मनाना चाहिए ?

 ‘इस वर्ष 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर की अवधि में नवरात्रोत्सव मनाया जाएगा । कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर लागू की गई यातायात बंदीसाथ ही अन्य प्रतिबंधों के कारण कुछ स्थानों पर सामान्य की भांति नवरात्रोत्सव मनाने पर मर्यादाएं आनेवाली हैं । ऐसे समय में अनेक लोगों के मन में ‘नवरात्रोत्सव किस प्रकार मनाना चाहिए ?’, यह प्रश्‍न उठ रहा है । इस परिप्रेक्ष्य में हम यहां कुछ उपयुक्त सूत्र और उचित दृष्टिकोण दे रहे हैं 

(टीप : जहां नवरात्रोत्सव मनाने पर प्रतिबंध अथवा मर्यादाएं हैंये सूत्र इसी संदर्भ में हैं । जहां प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर सामान्य की भांति उत्सव मनाना संभव हैऐसे स्थानों पर सामान्य की भांति कुलाचार करें ।)

प्रश्‍न : नवरात्रोत्सव में देवी के मंदिर में जाकर गोद भरना संभव नहीं होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर नवरात्रोत्सव में देवी के मंदिर में जाकर देवी की गोद भरना संभव न होतो घर पर पूजाघर में स्थित कुलदेवी की ही गोद भरें । गोद के रूप में देवी को अर्पित साडी का उपयोग प्रसाद के रूप में किया जा सकता है ।

प्रश्‍न : ललितापंचमी मनाना संभव न होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर : ‘हम ललितादेवी की पूजा कर रहे हैं’इस भाव से घर में स्थित देवी की ही पूजा करें ।

प्रश्‍न : अनाजफूल अथवा पूजासामग्री की अनुपलब्धता के कारणसाथ ही मालाबंधन जैसे धार्मिक कृत्य करना संभव न होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर : घटस्थापना हेतु उपयोग किए जानेवाले अनाज अथवा नवरात्रोत्सव में किए जानेवाले धार्मिक कृत्यों में प्रांतों के आधार पर भेद है । नवरात्रोत्सव तो कुलपरंपरा अथवा कुलाचार का भाग है । आपातकालीन मर्यादाआें के कारण घटस्थापना अथवा मालाबंधन जैसे धार्मिक कृत्य सामान्य की भांति करना संभव नहीं होंतो उपलब्ध सामग्री का उपयोग कर जितना करना संभव हैउतना करें । शेष सभी विधियां मन से (मानस उपचारकरें ।

प्रश्‍न : कुमारिकापूजन कैसे करना चाहिए ?
उत्तर : घर में कोई कुमारिका होतो उसका पूजन करें प्रतिबंधों के कारण कुमारिकाआें को घर बुलाकर पूजन करना संभव न होतो उसकी अपेक्षा अर्पण का सदुपयोग होऐसे स्थानों पर अथवा धार्मिक कार्य करनेवाली संस्थाआें को कुछ धनराशि अर्पण करें ।

प्रश्‍न : भोंडलागरबा खेलना अथवा घडे फूंकना जैसे कृत्य संभव न होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर : भोंडलागरबा खेलना अथवा घडे फूंकना जैसे धार्मिक कृत्यों का उद्देश्य होता है देवी की उपासना करते हुए जागना । ये धार्मिक कृत्य करना संभव न होतो कुलदेवी का नामस्मरण अथवा पोथीवाचनसंकीतर्न (स्तुतिवाचन भजनकर देवी की उपासना करनी चाहिए ।

कुलदेवी के नामस्मरणसाथ ही नवरात्रोत्सव की जानकारी सनातन के ग्रंथ ‘शक्ति’, ‘शक्ति की उपासना’ में दी गई है । ये ग्रंथ www.sanatanshop.com संकेतस्थल पर ‘ऑनलाइन’ बिक्री हेतु उपलब्ध हैंसाथ ही संकेतस्थल पर नवरात्रोत्सव के संबंध में जानकारी उपलब्ध है ।

प्रश्‍न : दशहरा कैसे मनाना चाहिए ?
उत्तर : घर में प्रतिवर्ष हम जिन उपलब्ध शस्त्रों का पूजन करते हैंउनकी तथा जीविका के साधनों की पूजा करें । एकदूसरे को अश्मंतक के पत्ते देना संभव न होतो ये पत्ते केवल देवता को अर्पण करें ।

दृष्टिकोण :

1. कर्मकांड की साधना के अनुसार आपातकाल के कारण किसी वर्ष कुलाचार के अनुसर कोई व्रतउत्सव अथवा धार्मिक कृत्य पूरा करना संभव नहीं हुआ अथवा उस कर्म में कोई अभाव रहातो अगले वर्ष अथवा आनेवाले काल में जब संभव होतब यह व्रतउत्सव अथवा धार्मिक कृत्य अधिक उत्साह के साथ करें ।

2. कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर आपातकाल का आरंभ हो चुका है । द्रष्टा संत एवं भविष्यवेत्ताआें के बताए अनुसार आगामी 2-3 वर्षों तक यह आपातकाल चलता ही रहेगा । इस काल में सामान्य की भांति सभी धार्मिक कृत्य करना संभव होगा हीऐसा नहीं है । ऐसे समय में कर्मकांड के स्थान पर अधिकाधिक नामस्मरण करें । कोई भी धार्मिक कृत्यउत्सव अथवा व्रत का उद्देश्य भगवान का स्मरण कर स्वयं में सात्त्विकता को बढाना होता है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं में सात्त्विकता बढाने हेतु काल के अनुसार साधना करने का प्रयास करना चाहिए । काल के अनुसार आवश्यक साधना के संर्भ में सनातन के आध्यात्मिक। ग्रंथों में विस्तृत जानकारी दी गई हैसाथ ही वह सनातन संस्था के www.sanatan.org संकेतस्थल पर उपलब्ध है ।’

– श्रीचेतन राजहंसप्रवक्तासनातन संस्था  

Related posts

Leave a Comment