खोदावंदपुर। बेगूसराय
कोरोना महामारी के कारण चल रहे लाॅकडाउन के बीच भाईचारे व सामाजिक सौहार्द का त्योहार ईद इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर मुसलमान भाईयों ने समाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने परिवार के संग ईद की नमाज अदा किया।
नमाज के बाद कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष रूप से दुआ की गई। ईद के मौके पर इस क्षेत्र की सभी मस्जिदें व ईदगाह सूनी पड़ी रही। कोरोना को हराने के संकल्प को लेकर लोगों ने ईद के मौके पर प्रचलित सदियों पुरानी नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देने की परंपरा को छोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग के दौरान एक-दूसरे का हाल चाल पूछकर काम चलाया।
ईद की नमाज पारंपरिक ढंग से क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर, सिरसी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर सहित सभी गांव के लोगों ने अपने परिवार के साथ अपने अपने घर मेंं अदा की। क्षेत्र की ईदगाह व मस्जिदों मेंं सरकारी दिशा-निर्देश के तहत नमाज़ अदा नहीं की गई। नमाज के बाद लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव, आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक दुआ की।