भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना के 305 नए मामले सामने आए, 383 रिकवर हुए और तीन मौतें हुईं हैं। राज्य के 30 जिलों में से 28 में 305 नए मामले सामने आए, जिनमें 174 व्यक्ति क्वारंटाइन से हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या 2,607 है और 1871 रोगियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। अब तक मामलों की कुल संख्या 3,29,306 है, जिनमें से 3,24,775 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं। भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। इससे पहले सोमवार को ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आने के साथ ही तीन संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में से 136 क्वारंटाइन से हैं जबकि 98 स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए हैं। 24 जिले से व स्टेट पुल से ये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें सर्वाधिक 36 मरीज अनुगुल जिले से हैं। छह जिले से एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं।
नए संक्रमित मरीजों में अनुगुल जिले से सर्वाधिक 36, बालेश्वर जिले से 10, बरगड़ जिले से 2, भद्रक जिले से तीन, बलांगीर जिले से 10, कटक जिले से 12, देवगड़ जिले से तीन, गंजाम जिले से चार, जगतसिंहपुर जिले से पांच, जाजपुर जिले से 16, झारसुगुड़ा जिले से 15, कालाहांडी जिले से दो, कंधमाल जिले से एक, केन्द्रापड़ा जिले से 10, केन्दुझर जिले से आठ, खुर्दा जिले से 25, कोरापुट जिले से एक, मालकानगिरी जिले से एक, मयूयरभंज जिले से 17, नयागड़ जिले से पांच, नुआपड़ा जिले से चार, संबलपुर जिले से नौ, सोनपुर जिले से एक, सुंदरगढ़ जिले से 28 तथा स्टेट पुल में छह लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बौद्ध, ढेंकानाल, गजपति, नवरंगपुर, पुरी, रायगड़ा जिले से एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं हैं। प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। भुवनेश्वर में 60 वर्षीय महिला, रायगढ़ जिले में पांच महीने के बच्चे की तथा सुंदरगढ़ जिले के एक 72 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना से हुई है।