साल के अंत तक पूर्ण हो जाएगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण

पटना। विप सदस्य नीरज कुमार द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि वितीय वर्ष 22-23 में 1800 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य है शेष 4039 पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण 2023-24 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री श्री गौतम ने कहा कि विभाग द्वारा 3200 पंचायत सरकार भवनों की निर्माण की स्वीकृति प्रदत्त की गयी थी जिसमें 2318 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण प्रारंभ किया गया जिसमें से 1494 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 824 योजनाएं अभी निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है। वहीं कुमार नागेन्द्र द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि राज्य की पंचायतों में निर्मित पंचायत भवनों को सभी उपकरणों तथा सुविधाओं से लैस किया गया है।

इन पंचायत भवनों में सुरक्षा व देखभाल के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण चोरी की घटनाएं भी हो रही है। इसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकार शीघ्र ही राज्य के सभी पंचायत भवनों की सुरक्षा व देखभाल के लिए एक कर्मचारी की भी नियुक्ति करेगी।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment