पटना। मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत राजधानी के बांसघाट पर एक नये विद्युत शवदाह गृह निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मेयर सीता साहू नेबताया कि नगर निगम बोर्ड की कई बैठक की गयी जिसमें कई निर्णय लिया गया है।
इसके तहत पटना नगर निगम क्षेत्र के तीन नए वार्ड वार्ड संख्या 22 ए, 22 बी, 22 सी में संपत्ति शुल्क एवं विलंब शुल्क पर 5000 रुपए माफ करने के संबंध में पार्षदों द्वारा स्वीकृति दी गई लेकिन राज्य सरकार से इसे अनुमति प्राप्त इसे लागू किया जायेगा।
रामचक बैरिया में डम्पिंग यार्ड के पास पीसीसी रोड निर्माण की स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई। सड़क नहीं होने के कारण आने जाने में परेशानी होती है इसके लिए 1 करोड़ 14 लाख 91 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे। इस राशि का व्यय 15 वें वित आयोग द्वारा मिलने वाली राशि से की जाएगी।
सिटी ट्रैफिक सर्विलांस एवं मॉनिटरिंग योजना के तहत शहर में 500 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे का अधिस्थापन एवं विज्ञापन करने के लिए एनओसी दिया जाएगा। इस योजना को विधिक मंतव्य प्राप्त कर एवं स्मार्ट सिटी परियोजना से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।
वहीं रामाचक बैरिया में बायो माइनिंग के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी के साथ 395 रुपए प्रति घन मीटर कचरे का निपटारा किया जाएगा। पटना रोड कटिंग विनिमय – 2019 में संसोधन किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकारी विभागों द्वारा भूमिगत पाइप लाइन, फाइबर केबल अन्य निर्माण हेतु संशोधन का प्रस्ताव पार्षदों द्वारा अनुमोदित किया गया है।
इसके लिए पंजीयन शुल्क के रूप में 25 हजार रुपये एकबारगी शुल्क, केबल ऑप्टिकल फाइबर केबल गैस पाइपलाइन बिछाने हेतु प्रस्तावित पथ कटिंग / फ्लैग को यथावत स्थिति में लाने के लिए प्राक्कलित समतुल्य राशि लिया जाएगा। गैस पाइपलाइन केबल ऑप्टिकल फाइबर बिछाने हेतु भूमि उपयोग के लिए शुल्क 10 हजार रुपये प्रति किलोमीटर प्रतिवर्ष देय होगा।
यह राशि प्रतिवर्ष देय होगा तथा अगले वित्तीय वर्ष के लिए अग्रिम के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष के 30 मार्च तक के बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगा। आवेदक से 25 रूपये प्रति मीटर की दर से प्राकृत राशि के समतुल्य राशि बैंक गारंटी के रूप में अग्रिम जमा लिया जाएगा।
पटना नगर निगम में कार्यरत पीएमयू रेवेन्यू औगमेंटेशन टीम के साथ नगर निगम सेवा अवधि में विस्तार नहीं करेगी। उक्त एजेंसी द्वारा कर्मियों के खाते में न ही पीएफ और न ही ईएसआईसी की राशि जमा की जा रही है। इसके लिए इस टीम द्वारा सेवा अवधि का विस्तार नहीं किया जाएगा।
ए टू जेड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लिमिटेड के बकाया भुगतान के लिए पटना नगर निगम द्वारा मेयर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। गठित कमेटी द्वारा उक्त एजेंसी से बात कर बकाया राशि का भुगतान करेगी तथा उसके सूद की राशि माफ करने के लिए बात करेगी।
पटना नगर निगम अंतर्गत दाह संस्कार करने वाले सभी घाटों पर अवस्थित डोम राजा के लिए बीपीएल धारकों से 250 रुपया तथा उसके उपर रहने वाले लोगों से 500 रुपया राशि लिया जाएगा। इसके लिए कुछ पार्षदों ने डोम राजा को नौकरी देने की मांग भी उठाई।
वहीं पटना नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत के लिए एकरारनामा किया जाना था लेकिन पार्किंग की सूची, शुल्क वसूलने का तरीका सहित अन्य कागजाता बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद एकरारनामा करने की बात पार्षदों ने की है।
श्वेता/ पटना