आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिश-लालू

पटना। पूर्णिया की रैली में महागठबंधन के सभी सात दलों के बड़े नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सभी नेताओं ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया।

इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल माध्यम से इस रैली में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। लालू ने आरक्षण कार्ड खेलते हुए बीजेपी को आरक्षण का घोर विरोधी बताया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं ऐसे में सभी को एकजुट होकर लड़ाई लडऩी होगी। लालू ने अपने संबोधन में कहा कि इस बात की काफ ी खुशी है कि पूर्णिया में महागठबंधन के सभी दलों के लोग एक मंच पर नजर आए। यही एकजुटता इस बात को साबित करेगी कि लोकसभा का जो चुनाव होने वाला है उसके लिए महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है।

लालू ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में ही उन्होंने यह घोषणा किया था कि अगले चुनाव में भारत रहेगा या टूटेगा। आठ साल के बाद देश की जो हालत हो गई है उसे सभी लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण आज देश टुकड़े टुकड़े होने की कगार पर पहुंच चुका है। भाजपा कोई पार्टी नहीं है बल्कि आरएसएस का मुखौटा है और बीजेपी आरक्षण के घोर विरोधी हैं। देश की तानाशाह सरकार के कारण गरीबी और लाचारी चरम पर पहुंच गई है। आरएसएस जो चाहता है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है और किसी का सम्मान नहीं बचा है।

श्वेता 

Related posts

Leave a Comment