कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की है। खबर है कि इन नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कांग्रेस के 23 शीर्ष नेताओं ने पार्टी आंतरिक संकट का जिक्र करते हुए नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी के साथ चर्चा की मांग की है। ऐसा बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाते हुए सामूहिक नेतृत्व की मांग की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के लिए पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्व की वकालत की है, जोकि ना सिर्फ लोगों को दिखाई दे बल्कि जमीनी स्तर पर सक्रिय भी ही, पार्टी को नया रूप देने में वह नेता प्रभावी साबित हो। इस पत्र पर राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कपिल सिबल, मनीष तिवारी, शशि थरूर और विवेक तनखा के हस्ताक्षर हैं। इन नेताओं ने पार्टी के भीतर शीर्ष से लेक नीचे तक बड़े बदलाव की वकालत की है।

Related posts

Leave a Comment