बिहार इंटक का त्रैवार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न

पटना। बिहार इंटक का त्रैवार्षिक अधिवेशन इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त सम्मेलन में नौ प्रस्ताव श्रमिक हितों में पारित किए गए।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर संयुक्त रुप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महामंत्री तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डा मदन मोहन झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा शकील अहमद, सांसद, डा अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, युवा नेता डा कन्हैया कुमार, अवधेश कुमार सिंह पूर्व मंत्री,अशोक कुमार, पूर्व मंत्री ,श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व मंत्री प्रेमचंद मिश्रा, विधान पार्षद, समीर कुमार सिंह, सदस्य विधान पार्षद, सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

चंद्रप्रकाश सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजदूरों की समस्याओं के साथ जुड़ना चाहिए और मजदूरों के लिए लाए गए चार काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजदूर आंदोलन को देश में मजबूती प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि इंटक प्रतिनिधियों को कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर मदद करेगी और संगठनात्मक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।
तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में इंटक की उपस्थिति विभिन्न जिलाओं में है और उन्हें कांग्रेस के साथ जोड़ना जरूरी है।

डा अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद ने कहा कि देश में मजदूरों की लड़ाई इंटक की निर्णायक भूमिका रही है और बिहार में उसके नायक के रूप में चंद्र प्रकाश सिंह काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में चार काले लेबर कोड के विरुद्ध चल रहे मजदूर आंदोलन को छात्र, नौजवान और किसानों को भी समर्थन देना चाहिए। मेहनतकश मजदूर देश की प्रगति के रीढ़ हैं और इनकी उपेक्षा देश की उपेक्षा होगी।डा शकील अहमद ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के हकों को छीन रही है और देश में अराजकता की स्थिति पैदा कर रही है। देश के मजदूरों को केंद्र सरकार के विरुद्ध संयुक्त आंदोलन चलाने की जरूरत है।

डा मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मजदूरों को रोजगार के अवसर भी अब नहीं मिल रहे हैं और नौकरियां सीमित समय के लिए दी जा रही है।

वार्षिक प्रतिवेदन इंटक महामंत्री श्रीनंदन मंडल ने प्रस्तुत किया। जबकि अखिलेश पांडे, इंटक सचिव और सचिव सह प्रवक्ता के के काश्यप एवं प्रभात कुमार सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

इंटक के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हरजीत सिंह की मौजूदगी में बिहार इंटक अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें श्री चंद्रप्रकाश सिंह पुनः सर्वसम्मत से 7वीं बार बिहार इंटक अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

वही संयुक्त स्वर से उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने भी बिहार इंटक के श्रमिक आंदोलन और श्रमिक हितों में हर संभव मदद की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *