तय समयसीमा के भीतर पूरा करें रेल परियोजना-रेल मंत्री

पटना।  रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधक के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी के त्रिपाठी सहित रेलवे बोर्ड के अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे । समीक्षा बैठक में रेल विकास सहित  विभिन्न मदों में की गई निवेश की समीक्षा और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित निवेश योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस बैठक में रेल मंत्री द्वारा क्षेत्रीय रेलों की रेल परियोजनाओं और उसकी प्रगति की समीक्षा की गयी। रेल मंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश जारी किया कि बजट धनराशि मिलने से पहले ही रेल विकास से संबंधित योजनाओं की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए ताकि योजनाओं पर अप्रैल से ही जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ किया जा सके जिससे परियोजनाएं बिना किसी विलंब के समय से पूरी की जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि बजट में धनराशि आवंटित होने के उपरांत अगर रेल विकास की योजनाएं बनाने का काम शुरू किया जाता है तो इसमें कई महीने लग जाते हैं और योजनाएं पर कार्य समय से प्रारंभ नहीं हो पाता है और इस कारण योजनाएं समय से पूरी भी नहीं हो पाती है । इसका परिणाम यह होता है कि बजट में योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि भी शेष रह जाती है।  पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की प्रगति से रेल मंत्री को अवगत कराया। इसके साथ ही महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल ने रेल मंत्री को वैसी परियोजनाओं से भी अवगत कराया जो महत्वपूर्ण रेलखंडों पर रेल परिचालन में आने वाली अड़चनों को दूर करने काफ ी सहायक होगा। इस समीक्षा बैठक के दौरान रेल मंत्री ने वैसी परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया जिससे रेल राजस्व प्राप्त होती हो। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को पूरा करने के क्रम में कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने मालगाडिय़ों के समयबद्ध परिचालन पर जोर दिया। रेल मंत्री ने महाप्रबंधकों को रेल परिचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *