15 जून तक पूरा करें मेनहोल कैचपिट मरम्मत

पटना। मानसून पूर्व पटना नगर निगम क्षेत्र में सफ ाई एवं नाला उड़ाही का काम सुचारू रूप से चल रहा है लेकिन कई वार्डों में मेनहोल और कैचपिट के मरम्मत की समस्या लगातार नगर आयुक्त के संज्ञान में आ रही है।

जिसे देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को 20 मई तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया था। समय बीत जाने के बाद भी नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण करने पर कई जगहों पर मेनहोल और कैचपिट की मरम्मत एवं ढक्कन लगाने का कार्य पूर्ण नजर नहीं आया। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए 15 जून तक का अंतिम समय दिया गया है।

नगर आयुक्त द्वारा  स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 15 जून के बाद औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई मेनहोल एवं कैचपीट बिना मरम्मत एवं ढक्कन के खुला पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रपत्र क  एक प्रकार का आरोप गठित करने की नियमावली की जाएगी। पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 6 अंचल में स्थित मेनहोल और कैचपीट की मरम्मत एवं ढक्कन लगाने से संबंधित कोई कार्य बाकी नहीं है। इसका प्रमाण पत्र 15 जून तक पदाधिकारियों द्वारा मुख्य नगर अभियंता को देना होगा। प्रमाण पत्र देने के उपरांत कहीं भी किसी तरह की समस्या एवं अप्रिय घटना होने पर पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे उन पर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पटना नगर निगम की तरफ  से सभी पेंशनरों को 31 मई तक पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। जिसमें कुल 2467 पेंशनरों पर 4 करोड़ 91 लाख 82 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई। नूतन राजधानी अंचल में 631 पेंशनर है । वहीं पाटलिपुत्र अंचल में 53, जल आपूर्ति शाखा में 220 , कंकड़बाग अंचल में 182, बांकीपुर अंचल में 523, पटना सिटी अंचल में 617, अजीमाबाद अंचल में 77 एवं मुख्यालय में 164 पेंशनर हैं जिनको भुगतान कर दिया गया। नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर सभी कर्मियों का वेतन सुनिश्चित किया जाएगा जिससे उनका मनोबल बना रहे।

Related posts

Leave a Comment