सीएससी की डिजिटल दीदियों ने किया कमाल, पटना में सम्पूर्ण फेस मास्क का कर रहीं हैं निर्माण

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सचेत हैं. इस क्रम में कई संगठनों के द्वारा मास्क बनाने और वितरण का काम किया जा रहा है. ऐसा हीं एक फुल फेस मास्क का निर्माण पटना में भी किया जा रहा है. यह निर्माण पटना सदर की महिला वीएलई मीनू श्रीवास्तव की देख-रेख और नेतृत्व में किया जा रहा है.

यह निर्माण पटना शहरी क्षेत्र में सीएससी सेंटर संचालक और उनके सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है. इस कार्य में बड़ी संख्या में घरेलु महिलायें और गृहणीयों की भागीदारी हो रही है.

मास्क निर्माण करने वाली महिलाओं का कहना है कि यह मास्क पुरे चेहरे को कवर करता है और पहनने वाले व्यक्ति को सुरक्षित के साथ-साथ सहज भी रखता है. यह मास्क काफी हल्का होता है जिससे लोगों को पहनने में सुविधा होती है.

मास्क के निर्माण से न सिर्फ लोगों को सुरक्षा मिलेगी बल्कि महिलाओं और युवकों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है. इस फेस मास्क को सीएससी ग्रामीण स्टोर के माध्यम से डिजिटल कैडेट्स के द्वारा आम लोगों तक उनके घर तक पहुँचाने का कार्य किया जायेगा.

सीएससी बिहार के वरिष्ठ प्रबंधक मुदित मणि ने बताया इस कार्य से जहाँ एक ओर कोरोना काल में महिला सशक्तिकरण हो रहा है वहीँ रोजगार को भी प्राथमिकता मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह मास्क पुरे बिहार के सभी सीएससी सेण्टर पर भी उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा.

सीएससी के इस प्रयास पर सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सीएससी पटना की महिला वीएलई समाज के प्रति काफी समर्पित होते हुए डिजिटल सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह मास्क पूरी तरह से सुरक्षित और गुणवत्ता से पूर्ण है.

पटना शहरी क्षेत्र की महिला वीएलई मीनू श्रीवास्तव ने केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनकी प्रेरणा और हौसला अफजाई से हीं हमलोग इस प्रकार के कार्य करने में सफल हो पाते हैं. उन्होंने अपने बिहार टीम का भी धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *