पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। 19 सितंबर को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को अपनी इच्छानुसार प्रतियोगिता में किसी एक विषय पर लिखना था। हिंदी निबंध प्रतियोगिता हेतु 2 विषय पूर्व में ही निश्चित किए गए थे।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 पुरस्कार हैं। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के तीन आज के प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। राजभाषा पखवाड़ा के क्रम में 20 सितंबर को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों से अनुवाद, प्रारूप लेखन, विलोम शब्द, अंग्रेजी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेजी शब्दों का रूपांतरण तथा वर्तनी शुद्धी संबंधी प्रश्न पूछे गये।