पटना। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पटना में नवपदस्थापित कमिश्नर कुमार रवि ने पदभार ग्रहण किया। साथ ही निवर्तमान कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल का विदाई समारोह तथा नव पदस्थापित कमिश्नर कुमार रवि का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान कमिश्नर अग्रवाल ने नव पदस्थापित आयुक्त को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यप्रणाली , स्नेह एवं व्यवहार की सराहना की। उन्होंने अपने कार्यकाल मे निर्वाचन कार्य ,बाढ़ आपदा ,कोविड आपदा, छठ महापर्व के दौरान अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा किए कार्यों की सराहना की। नव पदस्थापित कमिश्नर कुमार रवि ने भी बिल्कुल परिचित अंदाज में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पूर्व के संबंध एवं लगाव की चर्चा की तथा आपसी समन्वय एवं सहयोग से सरकारी कार्य एवं विकास कार्य को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने सभी के सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संंचालन आयुक्त के सचिव एस एम कैशर ने किया। कार्यक्रम में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजोत सिंह ढिल्लो सहित प्रमंडल एवं जिला के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...