24 नवंबर 2023, पटना। शुक्रवार को बापू सभागार, अशोक कन्वेंशन सेन्टर, गाँधी मैदान, पटना में राज्य के प्रत्येक जिले के विभिन्न विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकों को पैक्सों में व्यावसायिक विविधीकरण विषयक पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विवेक कुमार सिंह, विकास आयुक्त बिहार और दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव की उपस्थिति बतौर मुख्य उपस्थिति रही। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव को पौधा देकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यशाला में सीएससी की सेवा की जानकारी और पैक्स को सीएससी से जोड़ने हेतु विशेष रूप से ओनबोर्डिंग और एक्टिवेशन के लिये पैक्स से आये लोगो को बताया गया।आज बिहार में 5100 की संख्या में पैक्स का सीएससी में ऑनबोर्डिंग हो गया है जिसमें 2050 पैक्स ऐक्टिव कर दिये गये है ।सीएससी पैक्स के द्वारा दो करोड़ संतानवे लाख बीस हज़ार चार सौ बियानवे (29720492) का व्यवसाय भी हुआ है। साथ ही कैसे पैक्स सीएससी के साथ जुड़ कर लाभ प्राप्त कर सकते और अपने पंचायत में ऑनलाइन सेवा से आम लोग को लाभान्वित कर सकते है।
आयोजित कार्यशाला में सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी और पैक्स के सीएससी स्टेट टीम से मुदित मणि, ज़ोनल इंचार्ज ब्रजेश सिंह भी उपस्थित रहे।