पटनासिटी,उर्दू के ख्यातिनाम शायर सैयद अली मोहम्मद शाद अज़ीमाबादी की 95वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 7 जनवरी 2022 (शुक्रवार) को 10:30 बजे दिन में शाद अज़ीमाबादी पथ, लंगर गली, हाजीगंज, पटना सिटी स्थित शायर शाद अज़ीमाबादी के मजारें शरीफ पर चादरपोशी एवं स्मृति समारोह का आयोजन सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नवशक्ति निकेतन के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है।
नवशक्ति निकेतन के सचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉक्टर भावना शेखर तथा उर्दू साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए प्रोफेसर सैयद शाह हसीन अहमद को ‘शाद अज़ीमाबादी सम्मान- 2022’ से सम्मानित किया जाएगा तथा साहित्यकार एवं समाजसेवी नीलांशु रंजन, डॉ जियाउर रहमान जाफ़री एवं डॉ आनंद मोहन झा को ‘साहित्य एवं समाजसेवा सम्मान 2022’ से सम्मानित किया जाएगा।
नंदकिशोर यादव, पूर्व पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार, पद्ममश्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, महामहिम राज्यपाल, सीता साहू, महापौर, पटना, बिहार विधानसभा अध्यक्ष उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कवि सत्यनारायण, समीर परिमल, डॉक्टर आरती कुमारी, डॉक्टर अनिल सुलभ एवं डॉ राजकुमार नाहर से अतिथि के रूप में शामिल होने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है।
हिंदी-उर्दू के अनेक साहित्यकार, पत्रकार, कवि, कलाकार, राजनेता एवं प्रबुद्धजन भाग लेंगे।
नवशक्ति निकेतन की कार्यकारिणी की विजय शंकर मिश्र, पूर्व विधान पार्षद की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उपरोक्त निर्णय लिये गये।इस अवसर पर एहसान अली अशरफ, कमलनयन श्रीवास्तव, निधि मिश्रा, बबन प्रसाद वर्मा, रजी अहमद, सुनील कुमार, फैजान अली, हुस्न बानो, राजेश राज, अनूप कुमार सिन्हा, मोहम्मद हसीन, आदि सहित अनेकों लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए साद की स्मृति रक्षा के लिए जीवंत स्मारक बनाने पर बल दिया और कहा कि निकेतन परिवार इसके लिए कटिबद्ध रहेगा।