महिनों से गरीब मैधावी छात्र छात्रावास बंद रहने के वजह से कई मुस्किलों का सामना कर रहे हैं

जन अधिकार छात्र परिषद पटना इकाई की बैठक पटना कॉलेज एवं सायंस कॉलेज हॉस्टल खोलने एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना कॉलेज में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा की पटना विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों को पुर्ण रूप से अनदेखी कर रहा है । महिनों से गरीब मैधावी छात्र छात्रावास बंद रहने के वजह से कई मुस्किलों का सामना कर रहे हैं किंतु विश्वविद्यालय कुलपति चिर निंद्रा में सोए हुए हैं । पिछले छात्र संघ के द्वारा कई लाखों का गबन किया गया है पर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक कोई करवाई नहीं कर रही है। पहले विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावास आवंटन करे छात्र संघ के पदाधिकारियों के द्वारा किये गए फर्जिवारा और लुट पर करवाई करे फिर छात्र संघ चुनाव की तिथी घोषित करे। देश प्रदेश की सरकार तानाशाही की सीमा को लाँघ चुकी है।
JNU जैसे टॉप मोस्ट शिक्षण संस्थानों को खत्म करने पर अमादा है। नोटबंदी ,निजीकरण ,बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी देश को बर्बादी के राह पर ला खड़ा किया है । धार्मिक उन्माद के सहारे केन्द्र की सरकार समाज में जहर घोलने का काम कर रही है।बिहार की सरकार बिहार को हत्या का प्रदेश बना दिया है ।इसके खिलाफ आगामी दिनों में छात्र परिषद लाखों छात्रों को एकत्रित कर व्यापक आन्दोलन करेगा । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद,प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज चौरसिया, सुजीत यादव,महासचिव नीरज यादव,पप्पू यादव,प्रवक्ता मनीष कुमार,विश्वविद्यालय अध्यक्ष पिंटु कुमार,इन्द्रेश,अंकित,उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार,लालू,शशी कुमार ,पंकज कुमार,बिट्टू कुमार,नदिम नजर,प्रवीण कुमार ,आनंद दत्ता,प्रेम कुमार ,रोहित सहित अन्य छात्र उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment