पटना। राजधानी पटना के सिटी सेंटर मॉल में क्राफ्ट कॉफी शॉप खुल गया है। इस कॉफी शॉप में 70 प्रकार की कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे। रविवार को कॉफी शॉप का उद़्घाटन करते हुए संचालक दीप राज दास ने बताया कि 2 साल पहले कोलकात्ता में क्राफ्ट कॉफी शॉप खोले थे।
कॉफी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हम सीधे किसानों से कॉफी खरीदते हैं और फिर कॉफी को प्रोसेस कर परोसते हैं। यहां तक खुद कॉफी को रोस्ट करते हैं। आज कोलकात्ता के युवाओं की जुबान पर क्राफ्ट कॉफी शॉप की अपनी पहचान है। हमारे यहां 180 रुपए से शुरू होकर 220 रुपए तक मिलने वाली कॉफी मिल जाएगी। साइफन, कैपिचिनो, कैफी लैटे, जिंजर हनी लेमन, काेकोनेट कॉफी के साथ पिज्जा, बर्गर ही मेंस कोर्स का भी फूड उपलब्ध है। मौके पर अविनव कुमार मौजूद रहे।