कोलकाता,(प बंगाल)
आज कोरोना के कहर और लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूरों और छोटे कारोबारियों की स्थिति बदतर हो गयी।रोजगार नही होने कारण दो बक्त का रोटी मयस्सर होना भी मुश्किल हो गया ।ऐसे समय में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जैसे पिछड़े इलाके में कोलकाता के टॉलीवुड के फिल्म जगत से जुड़ी सुचिन्द्रा अपनी संस्था प्रयास के बैनर तले पुरुलिया के पिछड़े ग्रामीण इलाके में चावल दाल तथा अन्य राशन सामग्री देकर इस बक्त उनके पीछे खड़ी हो गयी ।सुचिन्द्रा ने पुरुलिया के तुलसीबॉडी,चितोरमा,गोवरणदारु,रुकनी समेत दर्ज़नो गांव के लोंगो के बीच राशन का वितरण किया। इस बीच उन्होंने ग्रामीणों से गर्म पानी पीने हाथ धोकर कहना खाने, तथा बचाव के लिए जागरूक भी किया।
कोरोना के कहर के बीच पुरुलिया के अभावग्रस्त लोंगो के पीछे खड़ी हुई टॉलीवुड अभिनेत्री सुचिन्द्रा,लोंगो के बीच राशन बांट कर किया सहयोग
