– टोल फ्री नंबर 8800458666 पर मिलेगी जानकारी, एप्प पर भी पूछ सकते है सवाल
– चमकी बुखार के प्रति किया जाएगा जागरूक
– गोदभराई और अन्नप्राशन के बारे में ली जानकारी
मुजफ्फरपुर। 24 दिसंबर:
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कांटी प्रखंड के पानापुर हवेली के पंचायत सरकार भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चमकी बुखार से जागरूकता के लिए मोबाइल वाणी के साथ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने गोदभराई और अन्नप्राशन के बारे में जानकारी ली। वहीं कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में भी जाना। मोबाइल वाणी में लोगों के बीच एक टोल फ्री नंबर 8800458666 दिया गया है। जिस पर कॉल कर चमकी बुखार से संबंधित उचित जानकारी और समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने इस मोबाइल वाणी टोल फ्री नंबर के जरिए जन-जन तक आईएस के कारण, लक्षण और उपचार के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। साथ ही इसके माध्यम से बचाव संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएगी। टोल फ्री नंबर के साथ यह सुविधा मोबाइल वाणी एप्प पर भी उपलब्ध है। मालूम हो मुजफ्फरपुर चमकी बुखार के अति प्रभावित इलाकों में शामिल है।
मोबाइल वाणी पर जमुई की अनीता देवी ने अपने विचार रखते हुए बताया वह अपने स्तर से गांव में लोगों को चमकी बुखार के बारे में जागरूक कर रही हैं। अनीता कहती हैं कि— अब इस बीमारी का कोई इलाज तो है नहीं, इसलिए जागरुकता ही बचाव है। मैं अपनी तरफ से कोशिश कर रही हूं।
मोबाइल वाणी के मोतिउर्रह्मान ने बताया मोबाइलवाणी ने इस मामले की तह तक जाने का प्रयास किया है।जिसके लिए खासतौर पर जून 2019 से ही जनशक्ति अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत बिहार की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसे बनाने में समुदाय के लोगों ने ही सहयोग दिया है।
मोबाइल वाणी पर आम जनता ने अपने विचार भी रिकॉर्ड किए हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी , सिविल सर्जन, जीविका के मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीसीआई के अधिकारी, जिला रिसोर्स यूनिट के सौरभ तिवारी और संजीव कुमार, के द्वारा तकनीकी सहायता उपलभ्ध कराया गया। वहीं मोबाइल वाणी की तरफ से मोतिउर्रह्मान, दीपक कुमार और जुल्फिकार मौजूद थे।
कैसे काम करता है मोबाइल वाणी
- कोई भी मोबाइल उपभोक्ता मोबाइल वाणी के टोल फ्री नंबर 8800458666 पर कॉल कर सकते हैं।
- कॉल एक रिंग के बाद स्वतः कट जाएगा।
- उसके बाद मोबाइल उपभोक्ता को एक नए नंबर से कॉल आएगा। उसे रिसीव करने के बाद स्वागत मैसेज आएगा
- अगर उसे आगे की जानकारी चाहिए तो उसे एक दबाना होगा।
- अगर उसे पीछे की बातें सुनना है तो उसे चार दबाना होगा।
- अगर चमकी बुखार से संबंधित जानकारी या अपनी कोई प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको तीन दबाना होगा। रिकॉर्ड के लिए आपके पास दो मिनट का समय होगा।
- अगर आपको कोई सुझाव पसंद है और आप उसे साझा करना चाहते है तो आपको पांच नंबर का बटन दबाना होगा। उस सुझाव को आप किसी मोबाइल नंबर पर भी साझा कर सकते हैं।
वहीं मोबाइल वाणी एप्प को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे इनस्टॉल कर इसमें अपने विचार या सवाल को रिकॉर्ड कर अपलोड कर सकते हैं। एक हफ्ते के भीतर विशेषज्ञ के द्वारा उचित सलाह दी जाएगी।