CM नीतीश कुमार ने जिलों में संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच तेजी लाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का भी किया निरीक्षण

  • मुख्यमंत्री ने बूढ़ी गंडक (समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया का क्षेत्र), कोसी (खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल का क्षेत्र), गंगा (भागलपुर एवं कटिहार का क्षेत्र), महानंदा (कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज का क्षेत्र) परमान/कनकई (कटिहार, पूर्णिया एवं अररिया का क्षेत्र), कमला बलान/कोसी/करेह बागमती (मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर का क्षेत्र) का किया हवाई सर्वेक्षण।
  • मुख्यमंत्री ने कटिहार जिलान्तर्गत केवाला ग्राम से बाघमारा ग्राम तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, लाभा चैकिया पहाड़पुर महानंदा दाया तटबंध, झौवा दिल्ली दिवानगंज महानंदा बायां तटबंध का किया हवाई सर्वेक्षण।
  • मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिलान्तर्गत लत्तीपुर नारायणपुर जमींदारी बाॅध, इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध, ज्ञानीदास झल्लूदास टोला सुरक्षात्मक कार्य, टपुआ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का भी किया हवाई सर्वेक्षण।
  • मुख्यमंत्री के निर्देश- बाढ़ की संभावना सितम्बर माह तक बनी रहती है। इसके लिये पूरी तैयारी एवं सतर्कता बनाये रखें।
  • जिलों में संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से करायें। पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन पर कैम्प लगाकर सभी की टेस्टिंग करा दें।
  • मुख्यमंत्री ने कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का किया निरीक्षण।
  • सभी स्पर एवं तटबंध का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा आवश्यकतानुसार पुनर्स्थापन कार्य भी करते रहें।

पटना, 08 अगस्त 2020:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विभिन्न जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बूढ़ी गंडक (समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया का क्षेत्र), कोसी (खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, सुपौल का क्षेत्र), गंगा (भागलपुर एवं कटिहार का क्षेत्र), महानंदा (कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज का क्षेत्र) परमान/कनकई (कटिहार, पूर्णिया एवं अररिया का क्षेत्र), कमला बलान/कोसी/करेह बागमती (मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर का क्षेत्र) का हवाई सर्वेक्षण किया। कटिहार जिलान्तर्गत मुख्यमंत्री ने केवाला ग्राम से बाघमारा ग्राम तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, लाभा चैकिया पहाड़पुर महानंदा दाया तटबंध, झौवा दिल्ली दिवानगंज महानंदा बायां तटबंध का भी हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही भागलपुर जिलान्तर्गत लत्तीपुर नारायणपुर जमींदारी बाॅध, इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध, ज्ञानीदास झल्लूदास टोला सुरक्षात्मक कार्य, टपुआ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का भी मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा के काॅन्फ्रेंस हाॅल में पूर्णिया प्रमण्डल की आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ संभावित बाढ़ एवं कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु की गयी तैयारी एवं कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि अभी इस क्षेत्र में नदियों का जलस्तर कम है लेकिन बाढ़ की संभावना सितम्बर माह तक बनी रहेगी। इसके लिये पूरी तैयारी एवं सतर्कता बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जिलों में संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से करायें। एयरफोर्स स्टेशन पर कैम्प लगाकर सभी की टेस्टिंग करा दें।

समीक्षा के दौरान विधायक श्रीमती लेसी सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस, आयुक्त पूर्णिया प्रमण्डल श्रीमती सफीना एन0, जिलाधिकारी पूर्णिया राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा, वायुसेना के वरीय अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णिया के पश्चात मुख्यमंत्री ने सुपौल के वीरपुर पहुॅचकर कोसी नदी के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया। तटबंध के स्पर संख्या-10 पिपराही, वीरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। चर्चा में मुख्यमंत्री को बताया गया कि सिल्टेशन के कारण ही बाॅध और स्पर पर दवाब बढ़ता है, जिस कारण से बाढ़ आती है। सुपौल जिलान्तर्गत 22 किलोमीटर के तटबंध क्षेत्र में कुल 50 स्पर तटबंध की सुरक्षा हेतु निर्माण किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी स्पर एवं तटबंध का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा आवश्यकतानुसार पुनर्स्थापन का कार्य भी करते रहें।

निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस, जिलाधिकारी सुपौल, पुलिस अधीक्षक सुपौल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्रोत- भारत पोस्ट लाइव / बिहार पत्रिका

हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

अगर आप किसी कला के शौक़ीन हैं या आपके आपके पास कोई अपनी इंट्रेस्टिंग विडियो है तो आप भी अपनी विडियो हमें बनाकर भेज सकते हैं।

खबरों से रहिये अपडेट।

https://bharatpostlive.com

https://biharpatrika.in

Join Whatsapp group

भारत पोस्ट WhatsApp  ||  भारत पोस्ट WhatsApp  ||

Join Facebook Page / Group

Facebook group बिहार पत्रिका    ||   FB Page बिहार पत्रिका   ||   FB Page भारत पोस्ट लाइव  ||

Follow on Twitter

बिहार पत्रिका    ||   भारत पोस्ट लाइव  ||

Follow on Dailyhunt

https://profile.dailyhunt.in/BiharPatrika

Follow on Instagram

बिहार पत्रिका   ||

Plz Follow, Like, Subscribe & press bell icon for any updates of channel & News Portal

भारत पोस्ट लाइव || बिहार पत्रिका चैनल 

Related posts

Leave a Comment