एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पटना में लॉन्च हुआ सिटीजन केअर ईवी मार्ट

पटना : सिटीजन केअर ग्रुप के तहत संचालित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी सिटीजन केअर ईवी द्वारा रविवार को आशियाना – दीघा रोड में सिटीजन केअर ईवी मार्ट की लॉन्चिंग की गई। मार्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एवं सिटीजन केअर ग्रुप के सीएमडी चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आगत अतिथियों ने इस प्रतिष्ठित ईवी मार्ट के लिए चंदन कुमार को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह मार्ट बिहार के लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

सिटीजन केअर ग्रुप के सीएमडी चंदन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और उसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में हमारी कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर का निर्माण कर कई आकर्षक प्रोडक्ट मार्केट में पेश किया है जो कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नई ऊंचाई देने के साथ ही ग्राहकों की जरूरत को पूरा करते हैं। नए फीचर्स, अडवांस्ड टेक्नॉलजी और स्टाइलिश डिजाइन वाले ये नए मॉडल अलग-अलग सेगमेंट में पैसेंजर और कार्गो, दोनों तरह की जरूरतों को पूरा करके परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

चंदन कुमार ने बताया कि ईवी प्लेयर के तौर पर कंपनी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी मजबूत छाप छोड़ेगी। कंपनी का लक्ष्य किफायती दरों पर लोगों कोअच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने रणनीतिक साझेदारी में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों की बाजार में बिक्री कर रही है। कंपनी द्वारा गाजियाबाद में हाल ही में एक अत्याधुनिक प्रोडक्शन यूनिट स्थापित किया गया है। मौके पर सिटीजन केअर ग्रुप के सभी कर्मियों सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *