चित्रकारी और चिकित्सा की अद्भुत कला में महारथ हैं डा० उजाला

इस कोरोना काल में बहुत से प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं। उसी में से एक प्रतिभा है डा० उजाला राय। ये चिकित्सा के साथ-साथ चित्रकला में भी महारथ हासिल की हुई हैं

डा० उजाला ने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद हाथ कला की ओर अपना रूख किया। अद्भुत प्रतिभा की धनी डॉक्टर उजाला ने अपना हाथ कला का बखूबी इस्तेमाल किया। उनकी इस प्रतिभा को देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी दंग रह गए।

डॉक्टर उजाला को बचपन से ही चित्र बनाने का शौक था लेकिन पढ़ाई के कारण उन्होंने अपनी एक प्रतिभा को दबा के रखा था। मैट्रिक परीक्षा और इंटर की परीक्षा के उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई पूरी की।
डा उजाला ने इसके बाद इस लॉकडाउन में अपनी दूसरी प्रतिभा चित्रकारी को अपनाया। उन्होंने सैकड़ों चित्र बनाएं जिसे देखकर बड़े-बड़े भी दंग रह जाएंगे।
पटना के पुनाईचक में रहने वाली डॉक्टर उजाला ने बुद्धा डेंटल कॉलेज से डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की। डा० उजाला बिहार के उभरते हुए क्रिकेटर राहुल रत्न की बहन भी है। डा० उजाला के जानने वाले कहते हैं कि “इनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। यह डॉक्टर भी शानदार है और साथ हीं जो काम करती है वह पूरी लगन से करती हैं। चाहे वह चित्रकारी हो या चिकित्सा का क्षेत्र।” डा० उजाला बताती हैं कि इसके पीछे अपने पिता राम सुरेश राय और माता रत्नाकुमारी का योगदान रहा है।

विडियो देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *