चित्रगुप्त पूजा न्याय और सभ्यता का प्रतीक है- पप्पू यादव

चित्रगुप्त पूजा न्याय और सभ्यता का प्रतीक है- पप्पू यादव

फुलवारी शरीफ 29 अक्टूबर 2019 :- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज अनिसाबाद के चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा आयोजित समारोह में कहा कि भगवान चित्रगुप्त न्याय के प्रतीक के रूप न्याय के प्रति कर्मवीर और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। इन्होंने संस्कृति और मानवता की रचना में अपनी महती भूमिका निभाई थी ।

पप्पू ने कहा कि कलम दवात पूजा का मतलब न्याय और समाजिक सभ्यता को मजबूत करना है,जबकि न्याय का रास्ता काफी कठिन होता है लेकिन फिर भी जो न्याय के राह पर चलता है उसे एक दिन सफलता मिलती है ।
इन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में परंपराओं का बड़ा योगदान है अगर इसे सही रूप में आगे बढ़ाया जाए तो इससे समाज को एक बेहतर दिशा मिल सकती है कायस्थ समाज न्याय के पथ पर चलने वाला जीवन दर्शन और आईना के रूप में समाज को बैलेंस रखने का काम करता है इस समाज का योगदान अगर निर्माण के कार्यों में बेहतर ढंग से लिया जाए तो देश और सभ्यता तथा संस्कृति को मजबूती मिल सकती है। साथ ही साथ यह समाज स्वतंत्र रूप से जीवन जीने की प्रेरणा देता है। जहां इंसानियत और सेवा का भाव होगा वहीं बेहतर निर्माण हो सकता है ,और हमने हमेशा समाज के बेहतर निर्माण की दिशा में स्वयं को भगवान चित्रगुप्त के विचारों पर चलकर सेवा और न्याय के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर चित्रगुप्त समाज की ओर से पटना में बेहतर सेवा कार्यों के लिए पप्पू यादव को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय कुमार वर्मा ने कहा कि आज समाज के लोगों को पार्टी के अंदर बंध कर नहीं बल्कि न्याय और सेवा के विचारों को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, पटना में जिस तरह से पप्पू जी ने सेवा की है यह दूसरे नेताओं के लिए भी प्रेरणा है ,और उन्हें भी अपने आचरण में सेवा भाव को आगे बढ़ाना होगा ।आज जो स्थिति पटना में पैदा हुई उसके लिए सांसद और विधायक की नाकामी सबसे बड़ा कारण रहा इस अवसर पर अजय वर्मा के साथ पुष्कर कुमार डॉक्टर ऋतुराज सिन्हा सहित पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रेमचंद सिंह ,राजेश रंजन पप्पू सहित अन्य छात्र एवं युवा नेता भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *