चाइल्ड लाइन के द्वारा समय – समय पर विभिन्न प्रकार के बच्चो को जागरूक करने का कार्यक्रम करते रहती है । इसी करी में जयनगर अनुमंडल के इस्लामपुर वार्ड न. 16 के छोटे छोटे बच्चो के बीच साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह रेस जयनगर के ईदगाह के खेल मैदान में किया गया ।इस कार्यक्रम में करोना के सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सविता देवी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता से बच्चो में मानसिक और शारीरिक विकास होता है ।
रेस के बाद बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें प्रथम विजेता मो अल्ताफ, द्वितीय विजेता माया शंकर और तृतीय विजेता मोहम्मद साहिल बने । तीनो विजेता को सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही बांकी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में समन्वयक तारानंद ठाकुर टीम मेंबर सविता देवी तथा अन्य कर्मी सामिल थे ।