मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले टीका लगे

मध्यप्रदेश: हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का प्लान-प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में 3.84 लाख हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें सरकारी हेल्थ वर्कर्स के साथ प्राइवेट डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण प्लान के मुताबिक प्रतिदिन 50 हजार के करीब हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जाएगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की है. वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां हो गई हैं. जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले टीका लगे. मैं बाद में वैक्सीन लगवाऊंगा.

दो वैक्सीन को मिली मंजूरी-

3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर ने भारत बायोटेक यानी स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दिया है.

Related posts

Leave a Comment