मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के श्री वेंकटेश्वरनाथ ठाकुरबाड़ी (बड़ी ठाकुरबाडी) एवं श्री राधेकृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हुये शामिल

पटना, 23 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के श्री वेंकटेश्वरनाथ ठाकुरबाड़ी (बड़ी ठाकुरबाड़ी) एवं श्री राधेकृष्ण मंदिर के आश्रम सभागार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए।

श्रीमदभागवत विद्यापीठम श्रीधाम वृंदावन के निदेशक एवं कथावाचक आचार्य पंडित श्री बनवारी लाल गौड़ जी महाराज ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर, अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंटकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कविराज रामलखन सिंह पथ स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनका अभिवादन किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट पहुंचकर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के जल को स्पर्श कर मोक्षदायिनी माँ गंगा को नमन किया। सीढ़ी घाट, बख्तियारपुर स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी का दर्शन कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली एवं अमन-चैन की कामना की।

बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट तक गंगा नदी का जल पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमारा प्रयास सफल हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी यह इच्छा थी कि यहां सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए गंगा जल की उपलब्धता हो सके। मुख्यमंत्री ने बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शीलभद्र याजी स्मृति भवन जाकर स्वतंत्रता सेनानी स्व० पं० शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा एवं उनकी धर्मपत्नी स्व० बालकेश्वरी याजी जी की स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, सत्यानंद याजी, श्यामानंद याजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *