जमशेदपुर, पो्टका। जिला खनन विभाग द्वारा तेतला मौजा पर आयरन ओर के अवैध भंडारण का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान 11032 सेफ्टी आयरन ओर का स्टॉक भंडार पाया गया है खनन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उक्त प्लॉट पर 2015 तक बमबम चौधरी के नाम पर स्टॉक का लाइसेंस था। खनन विभाग मामले को लेकर नोटिस कर रही हैं। जाँच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
माइनिंग विभाग की छापामारी 11032 सेफ्टी आयरन ओर ज़ब्त।
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20190906-WA0000.jpg)