पटना। सोनपुर मंडल के हाजीपुर बछवारा दोहरीकरण के अंतिम भाग के रूप में हाजीपुर चकमकरंद अक्षयवटराय नगर के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है तथा परिचालन बहाली के पूर्व सिगनल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने हेतु 21 मार्च से 23 तक प्री एनआई एवं 24 को एनआई कार्य किया जाना है ।
उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल व एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। 03379 बरौनी पटना मेमू स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को, 05253 मुजफ्फ रपुर पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को, 15549 व 15550 जयनगर पटना जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन 24 मार्च को, 05519 व 05520 वैशाली सोनपुर वैशाली स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को रद्द रहेगा।
इसके अलावा 05266 पाटलिपुत्र दरभंगा मेमू स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को आंशिक रूप से पाटलीपुत्र और मुजफ्फरपुर के बीच रद्द रहेगा। वहीं 23 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनस अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।