नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों कें परिचालन में बदलाव किया गया है।

गोरखपुर से 27 एवं 28 जून 2022 को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल तथा नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून 2022 को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज गोरखपुर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फ रपुर पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनस दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून  एवं 28 जून को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *