ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन परिचालन में परिवर्तन

पटना। धनबाद मंडल के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशनों के बीच 22 अक्टूबर को 8 बजे से 14 बजे तक अप लाइन पर आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।

इस दौरान 22 अक्टूबर को आसनसोल से खुलने वाली 13553 आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस आसनसोल से 90 मिनट तथा 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से 2 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी। वहीं 21 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व तटीय रेलवे एवं दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *