पटना। धनबाद गोमो रेलखंड के नीचीतपुर तेतुलमारी स्टेशन के बीच किमी 284/19-21 पर आरयूबी. के प्रावधान 30 जनवरी, 10, 22 फरवरी को प्रात: 08.30 बजे से संध्या 05.30 बजे तक 09.00 घंटे के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 03545/03546 आसनसोल-गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03553/03554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03503/03504 वर्धमान हटिया वर्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन इन तीन दिनों रद्द रहेगा। इसके अलावा 30 जनवरी, 10 व 22फरवरी को 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 10 फरवरी को 3167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस कोलकाता से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। 22 फरवरी को 12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनस पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 30 जनवरी व 10 फरवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा- पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी। 8 व 22 फरवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी। 29 जनवरी को लालकुआं से प्रस्थान करने वाली 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी। 9 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12330 आनंद विहार टर्मिनस-सियालदह पश्चिम बंगाल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा-आसनसोल होकर चलेगी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों को भी अन्य मार्ग से परिचालित किया जाएगा।
Related posts
-
दरभंगा मे एम्स का शिलान्यास समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा- नीतीश प्रभाकर चौधरी
मिथिला के विकास पुरुष संजय झा को इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद और आभार, जिनके अथक... -
एनडीए प्रत्याशी की जीत से स्वर्णिम होगा तिरुहत का भविष्य: उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 12 नवंबर 2024:मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा... -
सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई
पटना सिटी 12 नवम्बर 2024:जरासंध भवन के तत्वावधान मे मगध सम्राट श्री जरासंध भगवान का जयंती...