आसनसोल मंडल के अण्डाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पटना। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अण्डाल रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु 25 नवंबर से 29 नवंबर से 29 नवंबर तक एनआई कार्य किया जाना है। इसी के मद्देनजर कुछ गाडिय़ों का परिचालन रद्द एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

12359 कोलकाता पटना गरीब रथ एक्सप्रेस 26 नवंबर को, 12360 पटना कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस 27 नवंबर को, 13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस 25 नवंबर से 28 नवंबर तक,13030 मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस 26 नवंबर से 29 नवंबर तक,13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस 26 नवंबर को,13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस 26 नवंबर से 28 नवंबर तक, 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस 27 नवंबर से 29 नवंबर तक,13135 कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस 26 नवंबर को,13136 जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस 27 नवंबर को,13503 बद्र्धमान हटिया मेमू एक्सप्रेस 26 नवंबर से 28 नवंबर तक,13504 हटिया बद्र्धमान मेमू एक्सप्रेस 27 नवंबर से 29 नवंबर तक रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *