एनआई कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। दानापुर मंडल के वजीरगंज और तिलैया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर कुछ मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

31 अगस्त से 2 सितंबर तक 03616 गया जमालपुर पैसेंजर स्पेशल, 03626 गया बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल,03625 बख्तियारपुर गया पैसेंजर स्पेशल, 05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर स्पसेशल, 1 सितंबर से 3 सितंबर तक 03615 जमालपुर गया पैसेंजर स्पेशल तथा 05509 सहरसा जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

इसके अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रित व आंशिक समापन तथा प्रारंभ कर चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *