आने वाले समय में भाजपा को दरकिनार करेगी चंद्रवंशी समाज

पटना। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने जाली करेंसी व कालाधन जरासंघ की तरह उन्हें टुकडें कर देना चाहिए पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि महाराजा जरासंघ करोड़ों चन्द्रवंशियों के भावनाओं के प्रतीक है तथा चन्द्रवंशी समाज उन्हें अपना पुररवा मानकर पूजन करते है।

वैसी परिस्थिति में भाजपा नीत सरकार के अटॉर्नी जेनरल आर वेकंट रमणी ने जो टिप्पणी की है उससे चन्द्रवंशी समाज आक्रोशित है। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि विगत 10 वर्ष पूर्व में भी कुछ इसी तरह का अपमान जनक टिप्पनी भाजपा नेत्री उमा भारती के द्वारा आया था। उस पर मैं और चन्द्रवंशी समाज ने कड़ा विरोध किया था जिस पर वाद में भाजपा नेता द्वारा खण्डन किया गया था।

श्री चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में काम करने वाले नेता यथा डॉ0 प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह पूर्व मंत्री तथा प्रमोद चन्द्रवंशी विधान पार्षद अपनी चुपी क्यों नहीं तोड़ते या भाजपा नेतृत्व पर दवाब डालकर खेद व्यक्त करें वरना पूरे भारत में चन्द्रवंशी समाज उग्र आन्दोलन करने के लिए बाहय हो जाएगा तथा सकंल्प लेगी कि आने वाले समय में चन्द्रवंशी का एक भी वोट भाजपा को नहीं दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *