12 जनवरी 2024, पटना।
रविवार को उतर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र संघ का आम सभा, श्रमिक केन्द्र, सदाकत आश्रम में चन्द्र प्रकाश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैंक मित्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने बताया कि बैंक प्रबन्धन बैंक मित्रों का शोषण एजेंसियों के माध्यम से कर रहा है। इन्हे श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाओ न्यूनतम मजदूरी, भविष्य निधि, ई.एस.आई आदि की सुविधाओ से वंचित रखा जा रहा है। वही बैंक मित्रों का आई.डी संघ के सक्रिय सदस्य होने के कारण बन्द कर दी गई है।
बैंक प्रबंधन बन्द आई.डी को चालू नही करता है और श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाए नहीं देती है, तो इंटक के नेतृत्व में बैंक मित्रों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलनात्मक कारवाई कि जाएगी।
बैठक को श्रीनंदन मंडल, अध्यक्ष, अमित कुमार वरणवाल, कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजीव कुमार, महामंत्री के साथ अन्य लोगों ने सभा को सम्बोधित किया।
बैंक मित्रों के शोषण पर बोले चंद्रप्रकाश सिंह
