चालान काटने को लेकर पटना में फिर हुआ हंगामा, लाठी चार्ज

पटना. बहुत कठिन है डगर पनघट की, जी हाँ हम बात कर रहे हैं नए ट्रैफिक नियम की. इसे लागू करना इतना आसान नही दिख रहा है. इस नियम के लागू होने बाद जहाँ प्रशासन के लिए इसे लागू करना कठिन हो रहा है वहीं आम वाहन चालक भी दहशत में हैं.

हो भी क्यों नहीं, चालान की मोटी रकम सुनकर कोई भी व्यक्ति का बीपी हाई हो जायेगा. पटना के एक्जिबिसन रोड में आज चालान कटने के बाद हुए विवाद में पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ गया.

सूत्रों के मुताबिक चालान काटने के नाम पर दादागिरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने जमकर उपद्रव किया. पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए तोड़ फोड़ की.

जमकर धक्का मुक्की और हंगामे के बाद आस पास अफरातफरी का माहौल हो गया, आस पास की सड़कें भी जाम हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *