चाईबासा,पश्चिमी सिंहभूम जिले चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र रविवार के लिए हादसों का सफर रहा है। कहीं युवक ब्लेड से गला काट कर आत्म हत्या किया तो दूसरी ओर दहेज के दानवों से परेशान होकर पंखा में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। चक्रधरपुर में रविवार को सुसाइड की दो अलग अलग घटना घटी।
ज्ञात हो की पहली घटना चक्रधरपुर के चिरंजीवी ब्लोक की डिप्रेशन में जी रहे युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट लेने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुँच मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है की युवक तीन महीने से डिप्रेशन का दवा ले रहा था।
दूसरी घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के देवगाँव में घटी
पंखे से झूलती मिली विवाहिता सरिता प्रधान की लाशसरिता के घरवालों ने सरिता के पति व ससुराल पर हत्या का लगाया आरोपचक्रधरपुर में रविवार को दहेज के दानवों की भेंट चढ़ गई। विवाहिता सरिता प्रधान।दहेज के मांग को लेकर आयै दीन सरिता के ससुराल वालों नें प्रताड़ित कर रहा था, जिसके कारण तंग आ कर विवाहिता नें पंखे में फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली।
मालूम हो की मृतका सरिता के घरवालों का आरोप रविवार को सुबह फोन कर सरिता के पति ने दो लाख रूपये और बुलेट की मांग की दहेज़ देने से इंकार करने पर आधे घंटे बाद उसकी बेटी की मौत की खबर आई।सरिता के पति प्रबीर प्रधान ने दहेज़ मांगने व हत्या से इनकार किया।
प्रबीर ने उलटे सरिता के चाल चलन पर सवाल उठाये।
छह महीने पहले चक्रधरपुर थाना में दोनों के मामले में सुलह हुआ था।पुलिस सरिता के घरवालों के द्वारा किये गए शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेगी।